टेस्ट क्रिकेट में मेरा रिकॉर्ड अच्छा: शिखर धवन

भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में शिखर धवन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 17, 2019 10:15 AM IST

साल 2013 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले शिखर धवन आज भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। धवन आखिरी बार भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में सफेद जर्सी में दिखे थे। धवन ने चार मैचों की आठ पारियों में केवल 162 रन बनाए थे। हालांकि धवन का मानना है कि उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है।

टीओआई से बातचीत में इस भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में मेरा रिकॉर्ड अच्छा है। मेरा औसत 41-42 के करीब है। अगर आप इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के हालात देखें तो वो काफी मुश्किल थे। फील्ड प्लेसमेंट बेहद अटैकिंग थी और आपको ज्यादा सावधान रहना पड़ता। वनडे क्रिकेट में अप्रोच पूरी तरह बदल जाता है। आप अपने आपको बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाते हैं।”

Powered By 

अपने टेस्ट करियर में धवन 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2,315 रन बना चुके हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

‘मैं शांत रहना पसंद करता हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझमें जुनून नहीं’

इस बातचीत के दौरान धवन ने ये भी बताया कि किस तरह उन्होंने खराब दौर से निपटते हुए वापसी की। धवन ने कहा, “ऐसा नहीं था कि मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संघर्ष कर रहा था। मैं लगातार अच्छा खेल रहा था लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो उन चीजों ने मुझे हर हालात का सामना करने में मदद की। आपको किसी चीज की कीमत तब पता चलती है जब वो आखिरकार आपके मिल जाती है। ये खेल के प्रति मेरा जुनून है जिसने मुझे जिंदगी के मुश्किल समय से निकलने में मदद की।”