मजांसी सुपर लीग: लगातार तीसरे शतक से चूके हैंड्रिक्‍स, स्‍टार्स की धमाकेदार जीत

वनडे इंटरनेशनल मैच में डेब्‍यू का सबसे तेज शतक लगा चुके हैं हैंड्रिक्‍स।

By Kamlesh Rai Last Updated on - December 5, 2018 1:46 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे मजांसी सुपर लीग (टी-20) प्रतियोगिता में विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रीजा हैंड्रिक्‍स का शानदार फॉर्म जारी है।

हैंड्रिक्‍स की एक और शानदार पारी के बूते उनकी टीम जोजी स्‍टार्स ने मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में केप टाउन ब्लिट्ज को 50 रन से हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया।

Powered By 

लगातार तीसरे शतक से चूके हैंड्रिक्‍स

हैंड्रिक्‍स इस लीग के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्‍होंने 48 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्‍कों की मदद से 79 रन की धमाकेदार पारी खेली। हैंड्रिक्‍स के इस पारी की बदौलत जोजी स्‍टार्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए।

डेविड विलास की कप्‍तानी वाली जोजी स्‍टार्स टीम की ओर से रासी वान डेर डुसेन ने 39 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली जबकि डेनियल क्रिस्टियन ने 9 गेंदों पर 22 वहीं पीटे वान बिलबिलजोन ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेली।

सस्‍ते में लौटे क्रिस गेल

जोजी स्‍टार्स की ओर से खेल रहे विंडीज के अनुभवी विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें बर्जर ने बेहारदिन के हाथों कैच कराकर जोजी स्‍टार्स को तगड़ा झटका दिया।

146 रन पर ढेर हुई केप टाउन ब्लिट्ज टीम

197 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केपटाउन ब्लिट्ज टीम 19.4 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। फरहान बेहार‍दिन की कप्‍तानी वाली ब्लिट्ज टीम की ओर से जानेमन मिलान ने 37 गेंदों पर सबसे अधिक 43 रन बनाए।

डेनियल क्रिस्टियन बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाए जौहर

ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्‍टयन ने पहले बल्‍लेबाजी और बाद में गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 244.44 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी 4 विकेट अपने नाम किए।

क्रिस्टियन ने 4 ओवर में 22 रन देकर जानेमन मलान, डेविड मलान, फेहलुकवायो और मोहम्‍मद नवाज के विकेट झटके।

346 रन बनाकर टॉप पर हैं रीजा हैंड्रिक्‍स

जोजी स्‍टार्स की ओर से खेल रहे 29 साल के रीजा हैंड्रिक्‍स मौजूदा सीजन के 5 मैचों में लगभग 165 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 346 रन बनाए हैं। इस सीजन में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं।

हैंड्रिक्‍स ने इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 108 रन रहा है।

31 चौके और 18 छक्‍के लगा चुके हैं हैंड्रिक्‍स

रीजा हैंड्रिक्‍स मजांसी सुपर लीग में अब तक 31 चौके और 18 छक्‍के जड़ चुके हैं। पांच मैचों में वो दो बार नाबाद लौटे हैं।

डेब्‍यू वनडे में सबसे तेज शतक जड़ा था

रीजा हैन्ड्रिक्‍स  ने अपने डेब्‍यू वनडे इंटरनेशनल में 88 गेंदों पर शतक ठोका  था जो किसी  क्रिकेटर का डेब्‍यू वनडे में सबसे तेज शतक है।