×

दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज रीजा हैन्ड्रिक्‍स ने डेब्‍यू वनडे का सबसे तेज शतक जड़ा

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 363 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 5, 2018 4:09 PM IST

कोई क्रिकेट खिलाड़ी यदि अपने डेब्‍यू मैच में ही शतक जड़ दे तो इससे अच्‍छी शुरुआत उसके लिए और भला क्‍या हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के 28 साल के बल्‍लेबाज रीजा हैन्ड्रिक्‍स  ने अपने डेब्‍यू वनडे इंटरनेशनल में 88 गेंदों पर शतक ठोक दिया जो किसी क्रिकेटर का डेब्‍यू वनडे में सबसे तेज शतक है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-a-vs-south-africa-a-1st-unofficial-test-prithvi-shaw-mayank-aggarwal-register-centuries-732684″][/link-to-post]

इस समय दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कैंडी में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 363 रन बनाए।

रीजा हैन्ड्रिक्‍स,ने 89 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 102 रन बनाए। रीजा हैन्ड्रिक्‍स ने जेपी डयूमिनी के साथ चौथे विकेट पर 78 रन की साझेदारी की जबकि पांचवें विकेट पर उन्‍हेांने डेविड मिलर के साथ 103 रन जोड़े।

वनडे डेब्‍यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज

हैन्ड्रिक्‍स, इस लिस्‍ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर हांगकांग के ऑलराउंडर मार्क चापमैन का नाम है। चापमैन ने 16 नवंबर, 2015 को यूएई के खिलाफ 103 गेंदों पर शतक लगाया था। इंग्‍लैंड के माइकल लंब ने अपने डेब्‍यू वनडे में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 109 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।

7वें नंबर पर हैं भारत के केएल राहुल

TRENDING NOW

भारत के बेहद प्रतिभावान बल्‍लेबाज केएल राहुल ने अपने डेब्‍यू वनडे में ही शतक जड़ दिया था। उन्‍होंने ये शतक जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे में 11 जून, 2016 को  115 गेंदों पर बनाई थी।