नवीन उल हक विराट कोहली के साथ विवाद और 'आम का स्वाद', के सभी राज खोल दिए
नवीन उल हक ने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि आखिर कोहली के साथ झगड़े की असल वजह क्या थी और क्या था उस आम की फोटो का राज
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 1 मई 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के बाद जबर्दस्त गर्मागर्मी हुई. इसी मैच में कोहली और नवीन उल हक के बीच भी काफी तल्खी देखी गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच इकाना स्टेडियम पर खेला गया था. कोहली के साथ हुए अपने झगड़े पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने हाल ही में बात की. गंभीर ने कहा कि जो हुआ वह मैदान पर हुआ और उसके बाद कुछ नहीं है. गंभीर ने कहा कि निजी रूप से किसी से भी उनका बैर नहीं है.
अब उसी मैच पर नवीन-उल-हक ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि वह किसी से कुछ गलत नहीं कहते. बीबीसी की पश्तो सेवा के साथ खास बातचीत में नवीन ने कहा, ‘मैं न तो किसी को कुछ गलत कहता हूं और न ही सुनना पसंद करता हूं. अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा हुए तो सच कहूं तो मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही होगी जैसी पहले थे.’
गंभीर और कोहली के बीच जो हुआ था उसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कई पूर्व क्रिकेटर्स, जिनमें वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज शामिल थे, ने दोनों पर कुछ मैचों के लिए बैन तक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि यह एक सबक होगा. हालांकि बीसीसीआई ने पूरे घटनाक्रम के बाद कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच का जुर्माना लगाया था. वहीं नवीन उल हक की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई थी.
गंभीर ने न्यूज18 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, ‘नवीन अपनी जगह सही था. इसी वजह से मैंने उसका साथ दिया था. यहां बात सिर्फ नवीन की नहीं है जो भी सही होगा मैं मरते दम तक उसका साथ दूंगा.’
नवीन ने आगे कहा कि इस सबकी शुरुआत उनकी ओर से नहीं हुई थी. नवीन ने कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद जब हमने हाथ मिलाए तब कोहली ने इसकी शुरुआत की. मैच रेफरी वहां मौजूद थे. मैच के बाद जो जुर्माना लगा उससे साफ होता है कि आखिर विवाद में किसकी गलती थी.’
नवीन ने आगे कहा, ‘मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता हूं. लेकिन कभी करता भी हूं तो बोलिंग के दौरान करता हूं. मैं तेज गेंदबाज हूं. लेकिन उस दिन मैंने कोहली को एक शब्द भी नहीं कहा. मैं पहले कुछ नहीं कहता लेकिन अगर कोई मुझे कुछ बोलता है तो मैं जवाब दूंगा. फिर चाहे सामने कोई भी स्टार खिलाड़ी ही क्यों न हो?
नवीन ने आगे कहा,’मैच के बाद जब सब हाथ मिला रहे थे तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया. इसलिए मैंने जवाब दिया.’
नवीन और कोहली का विवाद सोशल मीडिया पर भी आया. जब नवीन ने बैंगलोर का मैच देखते हुए आम की तस्वीर पोस्ट की. इस बारे में नवीन ने कहा, ‘मैंने इस विवाद को कभी सोशल मीडिया पर लाने का प्रयास नहीं किया. हालांकि वहां बहुत गर्म माहौल था. लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया. बल्कि मैंने आम का मजा उठाया.’