इमरान खान के शपथ ग्रहण के लिए पाक पहुंचे सिद्धू, दोस्‍त को देंगे ये उपहार

18 अगस्‍त को इस्‍लामाबाद में इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 17, 2018 7:17 PM IST

पाकिस्‍तान को विश्‍व कप जिताने वाले कप्‍तान इमरान खान का शनिवार 18 अगस्‍त को शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न होगा। नवजोत सिंह सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान की धरती पर कदम रख चुके हैं। सिद्धू इस वक्‍त पंजाब सरकार में मंत्री हैं। वो पूर्व क्रिकेटर हैं। क्रिकेट के समय से अच्‍छे संबंध होने के कारण इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शपथ गृहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा था।

इमरान को संबंध सुधारने के लिए करनी चाहिए पहल

Powered By 

सिद्धू नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहकर वाघा बार्डर के जरिए लाहौर पहुंचे। यहां से वो इस्लामाबाद जाएंगे, जहां शपथ ग्रहण समारोह होना है। सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्रिक चुनाव के बाद आई सरकार का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए ।

सिद्धू ने कहा, ”  भारत के दूत के रूप में शांति और मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं । मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं । मैं यहां इमरान की खुशी में शरीक होने आया हूं।”

सिद्धू बोले, ‘हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे। अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आएगी।”

इमरान के लिए कश्‍मीरी शॉल लेकर पहुंचे सिद्धू

सिद्धू ने कहा ,‘‘मैने इमरान खान को अपनी कमजोरी को ताकत बनाते देखा है । मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिए समृद्धि का परिचायक बन जाए।’’ पूछा गया कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिए वो क्या तोहफा लाए हैं, इसपर सिद्धू बोले,‘‘ मैं खान साहब के लिए कश्मीरी शाल लाया हूं ।’’ बता दें कि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्‍यौता मिला था, लेकिन निजी कारणों से वो पाकिस्‍तान नहीं जा पाए।