×

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं पृथ्वी शॉ: सुनील गावस्कर

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की वकालत की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 11, 2018 6:21 PM IST

विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मानें तो वो तीसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं। पंत के बाद पूर्व कप्तान गावस्कर ने एक और युवा खिलाड़ी के भारतीय टेस्ट टीम में आने की भविष्यवाणी की है। गावस्कर का कहना है कि भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-2nd-test-day-3-live-cricket-score-streaming-ind-vs-eng-live-score-734501″][/link-to-post]

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “उनसे इंग्लैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वो चयनसमिति की रडार पर है। वो ऑस्ट्रेलिया जा सकता है।” बता दें कि टीम इंडिया को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 21 नवंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी।

TRENDING NOW

शॉ के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए गावस्कर की बात सच होने की पूरी उम्मीद है। अंडर-19 विश्व कप और फिर आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद पृथ्वी ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए काफी रन बटोरे। पृथ्वी ने इस सीरीज में खेले मैचों में कुल 739 रन बनाए। शॉ के भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की समस्या भी हल हो जाएगी।