×

नेपाल अंडर-19 ने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

नेपाल ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 30, 2016, 02:58 PM (IST)
Edited: Jan 30, 2016, 04:28 PM (IST)

नेपाल अंडर-19 टीम © Getty Images
नेपाल अंडर-19 टीम © Getty Images

संदीप लिमिछन्ने के पांच विकेट और योगेंद्र सिंह के शानदार 61* रनों की बदौलत नेपाल अंडर 19 टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। आयरलैंड ने इसके पहले अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। आज सुबह आयरलैंड अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट 48 रनों पर गंवा दिए। हालांकि अंतिम समय में हेरी टेक्टर ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 50 ओवरों में 131/9 का स्कोर ही बना सकी। टेक्टर ने आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक 30 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे। नेपाल की ओर से संदीप लिमिछन्ने ने सर्वाधिक 5 और दीपेंद्र सिंह ने दो विकेट लिए। लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट: आयरलैंड बनाम नेपाल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप, मैच 11 ढाका 

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल का पहला विकेट शून्य पर गिर गया जब जोसुआ लिटिल ने संदीप सुनार को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए योगेंद्र सिंह करकी ने सुनिल धमाला के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसी बीच धमाला गैरी मैक्लिंटॉक की गेंद पर विलियम मैक्लिंटॉक को कैच थमा बैठे। धमाला ने 28 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आरिफ शेख ने योगेंद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए नेपाल टीम को आयरलैंड पर आठ विकेट के साथ जीत दिलवाई। योगेंद्र 61 व आरिफ 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।