Champions Trophy 2025: 2 दिन पहले नया विवाद, कराची में नहीं लगा भारत का झंडा
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को लेकर खूब चर्चा हो रही है. पीसीबी ने कराची में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही सभी टीमों के झेंडे लगाए हैं, सिवाय भारत के.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन इससे जुड़े विवाद खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. पहले टूर्नमेंट के आयोजन स्थल को लेकर विवाद होता रहा और फिर जब हाईब्रिड मॉडल के जरिए इसे सुलझाया गया तो ओपनिंग सेरेमिनी को लेकर विवाद हुआ. अब एक नया विवाद सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कराची के नैशनल स्टेडियम पर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही टीमों के राष्ट्रध्वज लगे थे. लेकिन फैंस तब हैरान रह गए जब उन्हें इसमें भारत का झंडा नजर नहीं आया. इस मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहीं बाकी सभी टीमों के झंडे तो लगे थे लेकिन भारत का झंडा नहीं होने से विवाद हो गया.
क्यों नहीं लगा है झंडा
अब पाकिस्तान के इस स्टेडियम में भारत का झंडा क्यों नहीं लगा इसकी सही जानकारी तो नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि चूंकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेल रहा है इसी वजह से उसका झंडा वहां नहीं लगाया गया है.
कराची में किस-किसके होंगे मैच
कराची के नैशनल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के मैच होंगे. इस टूर्नमेंट के शुरू होने से चंद रोज पहले मैदान पर टूर्नमेंट में भाग ले रहीं सभी टीमों के झंडे तो लगे हैं. लेकिन हैरानी इस बात की है कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय ध्वज वहां क्यों नहीं लगाया.
भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. भारत का रुख साफ और सख्त था कि वह पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलेगा. और इसी के बाद आईसीसी ने भारत के मैच दुबई में करवाने का फैसला किया जिससे पाकिस्तान भी राजी हुआ.