Champions Trophy 2025: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पंजा लगाने वाले पेसर हुआ बाहर?

भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच से पहले उसके पेसर मैट हेनरी को लेकर जो खबर आई है वह कीवी टीम के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 7, 2025 9:26 PM IST

दुबई: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस मैच से बाहर हो सकते हैं. हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.

हेनरी अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हैनरी को सेमीफाइनल में हेनरिच क्लासेन का कैच पकड़ते हुए कंधे में चोट लग गई थी. हालांकि वह बाद में गेंदबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने दो ओवर फेंके भी थे. इसके बाद फील्डिंग में वह डाइव भी कर रहे थे.

Powered By 

मिशेल सैंटनर हालांकि हेनरी की उपलब्धता को लेकर बहुत आशांवित थे. लेकिन फाइनल से दो दिन पहले कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हेनरी की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

स्टीड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह अच्छी बात थी कि उसने वापस आकर गेंदबाजी की. हमने उनके कुछ स्कैन करवाए हैं. और हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस मैच में खेलेंगे. लेकिन इस वक्त उनकी स्थिति के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है.’

हेनरी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 16.70 के औसत से 10 विकेट लिए हैं. इसमें से पांच तो उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में लिए थे. और अब दुबई के इसी मैदान पर भारत के खिलाफ ही उनका मैच है.

अगर हेनरी नहीं खेल पाते हैं तो न्यूजीलैंड के पास दाएं हाथ के पेसर जैकब डफी मौजूद हैं. डफी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन वह इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में हुई ट्राएंगुलर सीरीज में एक मैच खेले थे. पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में उन्होंने सात ओवर मं 48 रन देकर एक विकेट लिया था. टूर्नामेंट में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी.