NZ vs WI, 1st T20I: पोलार्ड की कप्तानी पारी बेकार, फर्ग्यूसन और नीशम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

न्यूजीलैंड ने एक समय चार विकेट 63 रन पर गंवा दिए थे

By Cricket Country Staff Last Published on - November 27, 2020 6:35 PM IST

कीरोन पोलार्ड की नाबाद 75 रन की पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पेसर लॉकी फर्ग्यूसन शानदार तेज गेंदबाजी और जिम्मी नीशाम के नाबाद 48 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने मेहमान विंडीज की जीत के मंसूबो पर पानी फेर दिया।फ

IND vs AUS: सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों में शामिल हुए Hardik Pandya, नंबर-1 पर ये खिलाड़ी

Powered By 

नीशाम ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और डेवोन कोंवे (41) के साथ 77 रन की साझेदारी की । उन्होंने मिशेल सेंटनर (नाबाद 31) के साथ भी 39 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड को 4 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 180 रन बनाए जबकि बारिश के कारण मैच प्रति टीम 16 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने संशोधित लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल करते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए।

The Hundred में भाई सैम के साथ ओवल इनविंसिवल्स के लिए खेलेंगे टॉम कर्रन

वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने 37 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौके जड़े। बारिश के कारण कैरेबियाई पारी में तीन बार खलल पड़ा। फर्ग्यूसन ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया और उसी ओवर में एक विकेट और चटकाया। उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट लिए। वह टी20 मैच में पांच विकेट लेने वाले टिम साउदी के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज हो गए।

न्यूजीलैंड ने एक समय चार विकेट 63 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद नये खिलाड़ी कोंवे ने नीशम का बखूबी साथ निभाया। कोंवे के आउट होने के बाद नीशम और सेंटनर ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए।