टॉम कर्रन (Getty images)इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम कर्रन अगले साल होने वाले नए द हंड्रेड में अपने भाई सैम कर्रन के साथ द ओवल इनविंसिवल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। टॉम चोटों से उबर कर वापस आ रहे हैं और उन्होंने 2020 में इंग्लैंड टीम में वापसी की थी।
टॉम ने एक बयान में कहा, “मैं ओवल इनविंसिवल्स के लिए खेलने को उत्साहित हूं। मुझे ओवल पर खेलना पसंद है। द हंड्रेड के पहले सीजन में अपने घरेलू मैदान पर खेलना खास है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि द हंड्रेड काफी रोचक टूर्नामेंट है और मैं इसके लिए तैयार हूं। हम एक मजबूत टीम बना रहे हैं जिसमें अच्छे स्थानीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारा ग्रीष्मकाल अच्छा रहेगा।”
कोहली के बयान के बाद हरकत में आया बोर्ड; रोहित के ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारियां शुरू
आठ टीमों का ये टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। ये एक नए तरह का फॉर्मेट है जिसमें हर पारी में 100 गेंदें ही फेंकी जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की ये टूर्नामेंट भी पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए आयोजित किया जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने इस महात्वाकांक्षी टूर्नामेंट का आयोजन 2020 की शुरुआत में करना चाहता था लेकिन विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण ये मुमकि नहीं हो पाया। इस कारण अब टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल किया जाएगा।