ऑकलैंड टी20: जेमिमा रॉड्रिगेज के अर्धशतक के दम पर भारत का स्कोर 135/6
भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिगेज ने 72 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी20 में जेमिमा रॉड्रिगेज के अर्धशतक के दम पर भारत ने 6 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉड्रिगेज के अलावा स्मृति मंधाना ने 36 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें: विदर्भ को फिर चैंपियन बनाने के बाद फजल बोले- सब कुछ अकल्पनीय लग रहा है
ईडन पार्क स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी खो दिया। तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया सोफी डीवाइन का शिकार बनीं। इसके बाद मंधाना और रॉड्रिगेज ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी बनाई। दसवें ओवर में मंधाना को आउट कर रोसमैरी केर ने इस साझेदारी को तोड़ा।
ये भी पढ़ें: इंग्लिश काउंटी सीजन में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे जेसन होल्डर
कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) भी सस्ते में आउट हो गईं। अर्धशतक बना चुकी रॉड्रिगेज 19वें ओवर में एमिलिया केर का शिकार बनी। 129 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरने के बाद भारत ने लगातार विकेट खोए। टीम इंडिया ने 20 ओवर 6 विकेट खोकर 135 रन ही जोड़े। रॉड्रिगेज ने 53 गेंदो पर 72 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत न्यूजीलैंड के सामने 136 रनों का लक्ष्य रख पाया।
न्यूजीलैंड की ओर से रोसमैरी केर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। सोफी डीवाइन, एमिलिया केर और लेह कास्पेरेक ने एक-एक विकेट लिया।