×

विदर्भ को फिर चैंपियन बनाने के बाद फजल बोले- सब कुछ अकल्‍पनीय लग रहा है

विदर्भ की टीम  पिछले साल भी फैज फजल की कप्‍तानी में चैंपियन बनी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 7, 2019 1:50 PM IST

विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्‍तान फैज फजल को विश्‍वास नहीं हो रहा कि उनकी टीम रणजी ट्रॉफी खिताब बचाने में सफल हो गई है।

पढ़ें: विदर्भ के खिलाफ पहले दिन अनुशासित प्रदर्शन से खुश हैं सौराष्ट्र के कोच

नागपुर में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन विदर्भ ने सौराष्‍ट्र को 78 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। विदर्भ की टीम  पिछले साल भी फैज फजल की कप्‍तानी में चैंपियन बनी थी।

जीत के बाद फजल ने कहा, ‘ मुझे ये सब अकल्‍पनीय लग रहा है। इसके पीछे कठिन परिश्रम है। पहली बार जब हम चैंपियन बने थे उस समय मुझे अलग महसूस हुआ था। इस समय दबाव और उम्‍मीदें अधिक थी। हमने ऑफ सीजन में कड़ी मेहनत की थी। मैंन उन सभी सपोर्ट स्‍टाफ को शु्क्रिया कहना चाहता हूं जिन्‍होंने वास्‍तव में हमारे साथ कड़ी मेहनत की।’

पढ़ें: विदर्भ से हिसाब चुकता करने मैदान में उतरेगा केरल

विदर्भ ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 200 रन पर सिमट गई थी। सौराष्‍ट्र की टीम ने पहली पारी में 307 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए।

दूसरी ओर हार के बाद सौराष्‍ट्र टीम के कप्‍तान जयदेव उनादकट ने कहा कि मुकाबला काफी नजदीकी रहा।

TRENDING NOW

बकौल उनादकट, ‘ मुकाबला काफी नजदीकी वाला रहा। उम्‍मीद है कि हमें आगे भी कई फाइनल खेलने को मिलेंगे। युवा खिलाडि़यों से अच्‍छा सहयोग मिल रहा है। उप विजेता बनने पर हमें गर्व है क्‍योंकि हमने अपना सबकुछ झोंक दिया था। विदर्भ की टीम जीत की हकदार थी। उन्‍हें श्रेय मिलना चाहिए। जिस तरह से वो क्रिकेट खेल रहे हैं मैं उनका फैन बन गया हूं।’