×

IND vs AFG: T20 वर्ल्ड कप से पहले कोच राहुल द्रविड़ की खत्म हुई ये बड़ी टेंशन

T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून में होना है और इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को एक भी T20I मुकाबला नहीं खेलना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jan 18, 2024, 01:43 PM (IST)
Edited: Jan 18, 2024, 01:43 PM (IST)

IND vs AFG: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अफगानिस्तान पर 3-0 से सीरीज जीत के बाद काफी खुश हैं क्योंकि युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में T20 वर्ल्ड कप के लिए कई विकल्प मिल गए हैं. भारत ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद 11 T20I मैच खेले हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिये जाने के कारण टीम प्रबंधन को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला.

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद हमारे लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने खेला है. इसके पीछे कई कारण रहे हैं लेकिन यह देखना अच्छा है कि (वर्ल्ड कप से पहले) अब हमारे पास कुछ विकल्प हैं. इन खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से दिखाया है कि उनके पास काफी स्किल है. द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं.”

WC से पहले एक भी मैच नहीं

द्रविड़ के लिए एकमात्र चिंता है कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास एक भी मैच नहीं है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज, जिसे भारत ने 3-0 से जीता, वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी T20 टूर्नामेंट था. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, अब एक टीम के रूप में हमारे पास ज्यादा क्रिकेट नहीं होगा. हमारे पास स्पष्ट रूप से आईपीएल होगा, और आप जानते हैं, हर कोई यह देखने के लिए करीब से नजर रखेगा कि उनमें से कुछ लोग कैसे खेलते हैं और हमें टीम में कौन से स्थान भरने की जरूरत है.”

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 124 रन बनाये और दो विकेट लिये. द्रविड़ ने कहा ,‘‘वह लंबे समय बाद लौटा हैऔर पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है. उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बने हैं.’’

TRENDING NOW

विकेटकीपिंग में काफी विकल्प

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं और कोच ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जायेगा.’’