This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS WI: निकोलस पूरन की तूफानी पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से हराया
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 06, 2023, 11:59 PM (IST)
Edited: Aug 07, 2023, 12:50 AM (IST)

निकोलस पूरन की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की पारी (41 गेंद में 51 रन) से वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज को सीरीज में 2-0 की बढ़त
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 08 अगस्त को खेला जाएगा.
West Indies take a 2-0 lead after a thrilling climax 💪#WIvIND | 📝: https://t.co/aak7tShfGz pic.twitter.com/dF4SeXiOX4
— ICC (@ICC) August 6, 2023
टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. शुभमन गिल (07 रन) का बल्ला लगातार दूसरे टी-20 मैच में फ्लॉप रहा. सूर्य कुमार यादव अनलकी रहे और सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए. ईशान किशन और तिलक वर्मा ने 42 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला. ईशान किशन ने 24 रन बनाए. संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.
तिलक वर्मा ने जड़ा टी-20 का पहला अर्धशतक
तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 41 गेंद में 51 रन (पांच चौका, एक छक्का) की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 24 रन और अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए. रवि विश्नोई नाबाद 08 रन और अर्शदीप सिंह नाबाद 06 रन ने भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए.
पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज ने गंवाए दो विकेट
भारत के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत की. पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को अपना शिकार बनाया. अर्शदीप सिंह ने कायले मेयर्स (15 रन) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया.
निकोलस पूरन की तूफानी पारी
32 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद वेस्टइंडीज ने वापसी की. निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने रोवमेन पॉवेल के साथ 57 रन की साझेदारी की. रोवमेन पॉवेल 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का तीसरा शिकार बने. हालांकि इसके बाद शिमरन हेटमायर ने भी पूरन का अच्छा साथ निभाया. निकोलस पूरन ने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ा और 40 गेंद में 67 रन (छह चौका, चार छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए.
16वें ओवर में वेस्टइंडीज ने तीन विकेट गंवाए
16वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड बिना खाता खोले रन आउट हो गए. वहीं इसी ओवर में चहल ने जेसन होल्डर और शिमरन हेटमायर (22 रन) को आउट पर मैच में रोमांच ला दिया. 129 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने आठ विकेट गंवा दिए थे.
TRENDING NOW
अकील हुसैन- अल्जारी जोसेफ ने छिना भारत से मैच
129 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद मैच भारत की तरफ झुक चुका था, मगर इसके बाद अकील हुसैन (10 गेंद में नाबाद 16 रन) और अल्जारी जोसेफ (08 गेंद में नाबाद 10) ने नाबाद 26 रन की साझेदारी कर भारत से मैच छिन लिया और वेस्टइंडीज को दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.