ENG vs IND: नौसिखिए की तरह खेले नीतीश कुमार रेड्डी, स्टाइल मारने के चक्कर में गंवाया विकेट
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद सेंचुरी लगाई. और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली. भारत को दिन का आखिरी झटका नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा. दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने छह गेंदों…
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद सेंचुरी लगाई. और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली. भारत को दिन का आखिरी झटका नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा. दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने छह गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाया. शार्दुल ठाकुर की जगह रेड्डी को इस मैच में शामिल किया गया था. और मकसद भी यही था कि भारतीय लोअर ऑर्डर बैटिंग को मजबूती दी जाए. हालांकि वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. रेड्डी के आउट होने का तरीका खासा चर्चा में हैं.
भारतीय पारी के 62वें ओवर में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की गेंद पर रेड्डी बोल्ड हो गए. वोक्स की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई. रेड्डी ने उस गेंद को छोड़ दिया. वह गेंद की लाइन और लेंथ दोनों ही नहीं पढ़ पाए. और गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. रेड्डी की इस गलती से भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी. तीन रन पहले ही ऋषभ पंत आउट हुए थे. वह भी आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में 25 रन बनाकर आउट हुए थे.
रेड्डी के आउट होने के बाद हालांकि कप्तान गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को दिन में कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर ली है. जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं गिल 114 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश की. वोक्स ने ही अंदर आती एक गेंद पर केएल को बोल्ड किया. जो सिर्फ दो रन बना सके. करुण नायर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह पारी को आगे नहीं ले पाए और 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जायसवाल लगातार दूसरे टेस्ट शतक से चूक गए. उन्होंने 87 रन की पारी खेली.