×

भारत से बाहर IPL 2020 खेलने के लिए तैयार हैं RCB के कोच साइमन कैटिच

बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन रद्द कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 17, 2020, 11:30 AM (IST)
Edited: Apr 17, 2020, 11:33 AM (IST)

बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाइन का समय बढ़ाए जाने के बाद गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन को रद्द करने का ऐलान किया। इस फैसले से फैंस नाखुश जरूर हैं लेकिन बोर्ड ने लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ये फैसला किया है, जो पूरी तरह सही है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) के मुख्य कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने विकल्प के तौर पर आईपीएल का 13वां सीजन भारत के बाहर खेले जाने की बात कही है।

कैटिच ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘ये भले ही ऑस्ट्रेलिया में हो या कहीं और, ये बातचीत का अगला दिलचस्प मुद्दा है। कुछ टीमें होंगी जैसे हम, जो इसके विदेश में खेले जाने से भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हमारे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हैं जो ऑस्ट्रेलिया में इन हालात का सचमुच लुत्फ उठाएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैसला होता है लेकिन निश्चित रूप से इसके आयोजन पर जिन स्थितियों पर चर्चा की जा रही है, उनमें से यह एक है।’’

कैटिच को उम्मीद है कि साल के आखिर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकेगा। बीसीसीआई के पास आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो होगी। इसके लिए भारत को दुबई में एशिया कप से हटना होगा या फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी की सहमति हासिल करनी होगी।

TRENDING NOW

कैटिच ने कहा कि टी20 विश्व कप को गर्मियों के बाद कराने का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप इस समय सभी आयोजकों के लिये प्राथमिकता है। वो इसे ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के कराने की कोशिश करेंगे।’’