This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T20 World Cup SA Squad: एडन मारक्रम होंगे साउथ अफ्रीका के कप्तान, नोर्किया की वापसी
साउथ अफ्रीका ने यूएसए और वेस्टइंडीज में 1-29 जून तक खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की मंगलवार को घोषणा की, जिसकी कमान एडेन मार्करम संभालेंगे.
Written by Press Trust of India
Published: Apr 30, 2024, 04:19 PM (IST)
Edited: Apr 30, 2024, 04:28 PM (IST)

जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया चोट के कारण नौ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे जबकि दो अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ियों रेयान रिकल्टन और ओटनील बार्टमैन को भी टीम में जगह मिली. T20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनाए जाने के बाद ऐडन मार्कराम पहली बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम की अगुआई करेंगे.
रिकल्टन एसए20 के दूसरे सत्र में एमआई केपटाउन की ओर से खेलते हुए 58.88 की औसत से 530 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे. बार्टमैन ने गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए आठ मैच में 18 विकेट चटकाए और वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स को मिला मौका
टीम में अनुभवी बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर के अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे प्रतिभाशाली बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को भी जगह मिली है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कागिसो रबादा और नोर्किया करेंगे. पीठ में चोट के कारण नोर्किया सितंबर 2023 से साउथ अफ्रीका की ओर से नहीं खेले हैं. वह आईपीएल में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं.
रबादा और नोर्किया को जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्जी का साथ मिलेगा. ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी की स्पिन तिकड़ी को भी टीम में जगह मिली है.
This is your T20 World Cup Proteas Men’s team South Africa! 🌟 Let's rally behind our squad as they aim to conquer the world stage and bring home the gold! 🏆💥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) April 30, 2024
Stay tuned for the out of this world performances! #T20WorldCup #OutOfThisWorld #BePartOfIt pic.twitter.com/NVwYYsN7cH
नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है. साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कोच रॉब वाल्टर ने T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज के लिए अस्थाई टीम की घोषणा भी की. आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर टीम प्रबंधन इस टीम में बदलाव करेगा. अस्थाई टीम 13 से 17 मई तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिविर में हिस्सा लेगी जिसके बाद अंतिम टीम की घोषणा होगी.
साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम इस प्रकार है: ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
TRENDING NOW
रिजर्व: नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.