हमें सभी 15 खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए: युजवेंद्र चहल
भारतीय स्पिन अपना पहला विश्व कप खेलने के लिए उत्साहित हैं।
बीसीसीआई के विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करने से लेकर अब तक बोर्ड के फैसले की आलोचना जारी है। चाहे रिषभ पंत और अंबाती रायडू को स्क्वाड में ना शामिल करने का फैसला हो या फिर विजय शंकर को मौका देने का, फैंस और क्रिकेट समीक्षकों ने अपना ऐतराजल खुलकर जताया है।
हालांकि भारतीय विश्व कप स्क्वाड के सदस्य युजवेंद्र चहल का मानना है कि सभी खिलाड़ियों का समर्थन किया जाना चाहिए। एएनआई से बातचीत में भारतीय रिस्ट स्पिनर ने कहा, “हमें सभी 15 खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। ये जानकर कि हमारी मजबूत है।”
अपना पहला वनडे विश्व कप खेलने जा रहे चहल काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “काफी उत्साहित हूं, ये मेरा पहला विश्व कप है। हर कोई विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता है और देश के लिए खेलने चाहता है।”
चहल ने स्वीकारा, बोले- ‘पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर मैंने की थी काफी गलतियां’
उपमहाद्वीप से बिल्कुल अलग इंग्लैंड की विकेट पर खेलने पर चहल ने कहा, “पिछले साल जब हम इंग्लैंड में खेले थे तो विकेट धीमा था इसलिए हमने उसके हिसाब से तैयारी की है लेकिन सही फैसला वहां पहुंचने के बाद ही ले सकेंगे।”