×

चहल ने स्‍वीकारा, बोले- 'पिछले साल इंग्‍लैंड दौरे पर मैंने की थी काफी गलतियां'

इंग्‍लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में चहल ने तीन मैचों में दो विकेट निकाले थे। कुलदीप यादव ने इतने ही मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 16, 2019, 03:05 PM (IST)
Edited: May 16, 2019, 03:05 PM (IST)

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने स्‍वीकार किया है कि पिछले साल इंग्‍लैंड दौरे के दौरान उन्‍होंने काफी गलतियां की थी और गलतियों से उन्‍होंने काफी कुछ सीखा है। (World Cup 2019 Schedule)

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान चहल ने कहा, “मैं इंग्‍लैंड में क्रिकेट खेल चुका हूं। वहां की कंडीशन से मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं। जब 2018 में मैं वहां खेला था तो कंडीशन स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्‍छी थी। मुझे पता है कि इस बार भी स्पिन गेंदबाजों के लिए कंडीशन वहां काफी अच्‍छी रहेगी।”

पढ़ें:- 1983, 2011 के प्रदर्शन को इस विश्‍व कप में फिर दोहराएगा भारत: चहल

चहल ने कहा, “निश्चित तौर पर मुझपर दबाव रहेगा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। खुद पर संयम रखना सबसे अहम बात है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप ओवर डाले जा रहे हैं और आपको विकेट नहीं मिल रहे हैं। यहीं वो समय होता है जब आपको खुद पर संयम रखने की जरूरत होती है। अगर खुद पर से नियंत्रण खोने लगेंगे तो आप अपनी दिशा और योजना से भटक जाएंगे।

पढ़ें:- ICC World Cup: 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी टीम, फॉर्म में सभी स्टार खिलाड़ी

चहल राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चेस भी खेल चुके हैं। उन्‍होंने कहा, “चेस खेलने से मेरे अंदर खुद पर संयम रखने की कला आई है। चेस में आपको एक कदम उठाने के लिए घंटो बैठे रहना होता है। इसी चीज ने मुझे क्रिकेट में भी काफी मदद की है।”

TRENDING NOW

चहल ने कहा, “मुझे पता है कि हमारी टीम से सभी को काफी उम्‍मीदे हैं। इसके साथ एक दबाव भी जुड़ा है। मुझे पता है कि इसे कैसे झेलना है। मेरे दिमाग में सिर्फ वर्ल्‍ड कप है। मैं किसी और चीज के बारे में इस वक्‍त सोच भी नहीं रहा है।”