×

विश्व कप 2019 का कार्यक्रम, जानिए कब और किस टीम से होगा भारत का मुकाबला

भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। ऐसा लंबे समय बाद हो रहा है जब भारत किसी आईसीसी मुकाबले में पाकिस्तान की जगह किसी और टीम के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: Apr 25, 2018, 06:45 PM (IST)
Edited: Apr 25, 2018, 06:46 PM (IST)

अगले साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विश्व कप का आगाज 30 मई 2019 को होगा और फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ करेगी।

साल 2019 के आईसीसी विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड और वेल्स को दिया गया है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत हासिल कर विश्व कप टिकट हासिल किया है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। ऐसा लंबे समय बाद हो रहा है जब भारत किसी आईसीसी मुकाबले में पाकिस्तान की जगह किसी और टीम के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

भारत के विश्व कप का कार्यक्रम

5 जून –दक्षिण अफ्रीका

9 जून –ऑस्ट्रेलिया

13 जून –न्यूजीलैंड

16 जून –पाकिस्तान

22 जून –अफगानिस्तान

27 जून –वेस्टइंडीज

30 जून –इंग्लैंड

2 जुलाई –बांग्लादेश

TRENDING NOW

6 जुलाई –श्रीलंका