×

ICC World Cup: 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी टीम, फॉर्म में सभी स्टार खिलाड़ी

30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया 22 मई को रवाना होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 16, 2019 2:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में भाग लेने टीम इंडिया 22 मई को रवाना होगी। केदार जाधव की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय  है।

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या कप्तान कोहली की अगुवाई में विश्व कप को भारत लाने का सपना लिए रवाना होंगे। 22 मई को भारतीय टीम विश्व कप की मुश्किल चुनौती के लिए इंग्लैंड के लिए कूच करेगी।

चोटिल जाधव पर संशय बरकरार

भारतीय टीम को इस बार विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम 22 मई को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल केदार की चोट पर परेशानी का सबब है। कोच रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई थी कि वह इंग्लैंड रवाना होने से पहले फिट हो जाएंगे। चेन्नई की टीम से खेलने वाले जाधव मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

फॉर्म में टीम के स्टार खिलाड़ी

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा बल्ले से 405 रन निकले और कप्तानी भी शानदार रही। महेंद्र सिंह धोनी ने भी जमकर रन बनाए। शिखर धवन ने बेहतरीन ओपनिंग करते हुए दिल्ली की टीम के लिए 521 रन बनाए। कप्तान कोहली ने भी टूर्नामेंट में शतक जमाया था। वहीं केएल राहुल ने भी एक शतक के साथ 593 रन बनाए।

किफायती गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह पूरी लय में नजर आए। मोहम्मद शमी ने भी कुल 19 विकेट हासिल कर अपने अच्छे फॉर्म का सबूत दिया। सबसे अच्छी खबर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का फॉर्म में होना है। हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया है। उन्होंने चार सौ से ज्यादा रन बनाते हुए कुल 14 विकेट भी अपने नाम किए।

विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान

भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथैम्पटन में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले 25 और 28 मई को दो प्रैक्टिस मैच में टीम अपनी तैयारी को और मजबूत करेगी।

भारत की 15 सदस्यीय टीम :

TRENDING NOW

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्‍मद शमी।