Orange Cap Purple Cap 2020: रबाडा ने फिर पर्पल कैप पर किया कब्जा, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछा
पिछले मुकाबले में दिल्ली को हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल 2020 के 11 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली भले ही हार गई हो लेकिन इसके बावजूद उसके तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को फायदा हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास औरेंज कैप बरकरार है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा के पास अब पर्पल कैप पहुंच गई है।
राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है। शमी से पहले रबादा के पास ही पर्पल कैप थी। राहुल के पास पहले से ही औरेंज कैप मौजूद है जबकि रबाडा को मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप हासिल हुई है।
IPL 2020: नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए इशान किशन, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ के क्लब में हुए शामिल
औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हो गए हैं।
उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।
IPL 2020: पहले हफ्ते इन भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
गेंदबाजों में रबादा तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर शमी हैं जिनके नाम तीन मैचों में सात विकेट हैं, लेकिन उनका औसत कम है। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
टीम अंकतालिका में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद के खिलाफ हारने के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तीसरे नंबर पर है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)