जसप्रीत बुमराह ने बताया कौन है घर का 'बॉस', किसकी मर्जी से चलता है रूटीन

हरभजन सिंह और गीता बरसा के शो में जसप्रीत बुमराह ने बताया कि आखिर उनके घर का बॉस कौन है. उन्होंने यह भी बताया कि किसके हिसाब से घर पर फिलहाल रूटीन चलता है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 30, 2025 8:03 AM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उनका एक साल, नौ महीने का बेटा अंगद घऱ का बॉस है. बुमराह ने कहा कि उनकी और उनकी पत्नी संजना की जिंदगी अंगद के इर्द-गिर्द ही घूमती है और वे अपना लाइफस्टाइल अंगद की सहूलियत के हिसाब से अजस्ट करते हैं.

बुमराह और संजना ने मार्च 2021 में शादी की थी. इससे पहले दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों लगातार कैमरे की नजर में रहते थे लेकिन लंबे वक्त तक दोनों ने अपने रिश्ते को निजी बनाए रखा. सितंबर 2023 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम अंगद रखा गया.

Powered By 

गीता बरसा और हरभजन सिंह के शो ‘Who’s The Boss’ में इन दोनों से पूछा गया कि घर पर बॉस कौन है तो बुमराह ने जवाब दिया, ‘अभी फिलहाल हमारे घर में हमारा बेटा बॉस है. हम भी उसकी ही सुनते हैं. जब वह कहता है कि अब सोने का वक्त है तब हम सोते हैं. जब वह कहता है कि यह उठने का टाइम है, तब हम उठते हैं.’

इसके बाद संजना गंभीरता से जवाब देती हैं कि घर पर कोई एक इनसान बॉस नहीं है. और दोनों ने अपने बीच जिम्मेदारियां बांट ली हैं.

संजना ने कहा, ‘सच कहूं, तो कोई बॉस नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं. अलग-अलग डिपार्टमेंट में हमने अपनी जिम्मेदारियां बांट ली हैं. छोटे मसले में हममें से कोई भी आगे बढ़कर कर लेता है लेकिन बड़े मसलों जैसे फाइनैंस या अंगद से जुड़े फैसले तो हमने बांट लिया है कि कौन इसमें बेहतर फैसले ले सकता है.’

बुमराह ने इसके बाद बच्चे की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए संजना की तारीफ की. इस वजह से वह अपने करियर पर पूरा ध्यान दे पाते हैं.

इस पेसर ने कहा, ‘जैसाकि उन्होंने कहा, हमने सब बांट रखा है. यह 70-30 का बंटवारा है. जब अंगद छोटा था, तब संजना ने उसकी परवरिश की जिम्मेदारी संभाली. उसने सभी जिम्मेदारियां अच्छी तरह निभाईं. इसी वजह से मैं खेल पाया.’

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. उनका 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना पक्का नहीं लग रहा है.