LPL: पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद खोया आपा, अफगानिस्तानी बल्लेबाज को लगे घूरने
पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. रविवार को पहले मैच में जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ. यह मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. गुरबाज की तेज शुरुआत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस…
पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. रविवार को पहले मैच में जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ. यह मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया.
गुरबाज की तेज शुरुआत
कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की. उन्होंने 11 गेंद पर 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए.
मैदान पर भिड़े नसीम शाह
गुरबाज को पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने जाफना किंग्स की तीसरी पारी में आउट किया. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अकसर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है. दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान काफी गर्मागर्मी भी देखी जाती है. और नसीम और गुरबाज के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नसीम शाह विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट कर रहे हैं. सेलिब्रेशन का उनका स्टाइल काफी आक्रामक नजर आ रहा है. आउट होने के बाद जब गुरबाज जब पविलियन जा रहे होते हैं तो नसीम उनसे कुछ कहते हैं. नसीम जानबूझकर गुरबाज के करीब जाते हैं.
जाफना की टीम जीती
मैच की बात करें तो जाफाना किंग्स ने पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया. तौहिद ह्रदय ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए. नसीम शाह ने तीन ओवरों में एक विकेट लेकर 30 रन दिए. इसके जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कप्तान व विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 34 गेंद पर 58 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टिक नहीं पाया. नसीम शाह खाता भी नहीं खोल पाए.