×

WI vs PAK: वेस्टइंडीज से इस फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले खेलना चाहता है पाकिस्तान, बोर्ड ने जताई इच्छा

वेस्टइंडीज दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई बोर्ड से खास अनुरोध करते हुए टी20 सीरीज के मैचों में बढ़ोतरी की मांग की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 11, 2025, 07:44 PM (IST)
Edited: Jun 11, 2025, 07:44 PM (IST)

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम अगले महीने के अंत में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में भिड़ेगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से खास अनुरोध किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 सीरीज के मुकाबले में बढ़ोतरी करना चाहता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में इसे लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को बता भी दिया है.

टी20 सीरीज में मुकाबले बढ़ाना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अधिक मौका देने के उद्देश्य से क्रिकेट वेस्टइंडीज को अगले महीने होने वाले दौरे के दौरान एकदिवसीय मैचों के बजाय अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है.

पाकिस्तान को एक अगस्त से कैरेबियाई दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि बोर्ड के अधिकारियों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पेशकश की है.

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज बोर्ड ने अभी नहीं दिया है जवाब

सूत्र ने कहा, ‘‘प्रस्ताव यह है कि यदि वेस्टइंडीज बोर्ड को कोई समस्या नहीं है और इससे उनकी प्रसारण व्यवस्था प्रभावित नहीं होती है, तो पाकिस्तान पांच या छह मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने का इच्छुक है.’’ सूत्र के अनुसार पीसीबी इस मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज के जवाब का इंतजार कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस अनुरोध को मानती है या नहीं. अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड मैचों की बढ़ोतरी के लिए तैयार हो जाती है तो क्रिकेट फैंस का मजा डबल हो जाएगा.