PSL: लाहौर कलंदर्स की जीत में चमके पेसर हरीश रउफ

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरीश रॉफ को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 17, 2019 1:32 PM IST

मोहम्‍मद हफीज की कप्‍तानी वाली लाहौर कलंदर्स टीम ने इमाद वसीम की अगुवाई वाली कराची किंग्‍स को 22 रन से हराकर पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) टी-20 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पढ़ें: PSL में डीविलियर्स और वॉटसन सहित इन 5 ओवरसीज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Powered By 

लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। उसकी ओर से सोहेल अख्‍तर ने सबसे अधिक 39 एंटन डेवसिच ने 28 रन की पारी खेली। ओपनर फखर जमां 26 रन बनाकर आउट हुए।

हफीज ने 14 वहीं ब्रेंडन टेलर ने 13 रन बनाए। कराची किंग्‍स की ओर से उमेर खान ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि उस्‍मान शिनवारी और सिकंदर रजा ने एक-एक खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा।

पढ़ें: 21 साल के मयंक मार्कंडेय ने बनाई टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन हैं

139 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कराची किंग्‍स टीम एक गेंद बाकी रहते 116 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से मोहम्‍मद रिजवान ने 34 रन की पारी खेली वहीं बाबर आजम ने 28 रन का योगदान दिया।

इमाद वसीम 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं कॉलिन इंग्राम ने 16 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स की ओर से हरीश रउफ ने सबसे अधिक 4 विकेट निकाले वहीं राहत अली ने तीन विकेट चटकाए। युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 20 रन खर्च कर दो विकेट लिए।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरीश रउफ को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।