PAK के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले नर्वस हैं न्‍यूजीलैंड के कोच

हाल ही में पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 31, 2018 5:54 PM IST

हाल ही में खत्‍म हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम के यूएई दौरे के दौरान पाकिस्‍तान ने मेहमान टीम को टेस्‍ट में 1-0 जबकि टी-20 में 3-0 से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान के हौसले बुलंद हैं। अब उन्‍हें यूएई में ही न्‍यूजीलैंड का सामना करना है

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। आज पहले टी-20 मैच के साथ सीरीज का आगाज होगा। न्‍यूजीलैंड के नवनियुक्‍त कोच गैरी स्टीड इस सीरीज से पहले काफी नर्वस हैं। आईसीसी की वेबसाइट से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “मैं नर्वस हूं और थोड़ा आराम करना चाहता हूं। ये नई भूमिका में आने का मेरी जीवनशैली का हिस्‍सा है। मैं इसे लेकर काफी उत्‍सुक भी हूं।”

Powered By 

गैरी स्टीड ने कहा, “हमारी टीम ने पिछले सात महीने से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। लंबे ब्रेक के बाद टीम अब यूएई में खेलेगी। हम अपने खिलाड़ियों में इस सीरीज को लेकर उत्‍सुक्‍ता देख सकते हैं। हमारे यहां पर तीन-चार ट्रेनिंग सेशन हो चुके हैं। सभी खिलाड़ी इस सीरीज के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि टी-20 एक मुश्किल खेल है। सभी खिलाड़ियों को चेहरे पर मुस्‍कान के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।”

न्‍यूजीलैंड के कोच ने कहा, “हमें पता है कि पाकिस्‍तान ने पिछले कुछ समय में लगातार दस टी-20 सीरीज जीती हैं। हाल ही में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया को टी-20 में 3-0 से हराया है। हमें पता है कि हम एक मजबूत टीम के खिलाफ उतर रहे हैं। उम्‍मीद करते हैं कि वो हमें हल्‍के में लेंगे और हम अच्‍छा प्रदर्शन कर बढ़त बनाने का प्रयास करेंगे।”