VIDEO: भागते वक्‍त जूता उतरने के कारण रन आउट हुए यासिर शाह

पाकिस्‍तान की टीम ने पहली पारी के आधार पर न्‍यूजीलैंड पर 74 रन की बढ़त बनाई है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 5, 2018 9:22 PM IST

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट अबू धाबी में खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्‍तान की टीम ने मेहमान न्‍यूजीलैंड पर बड़ी बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया। पाकिस्‍तान की टीम अपनी पहली पारी में 74 रन की बढ़त के साथ 348 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे। बल्‍लेबाजी के दौरान अजहर अली के रूप में जिस समय पाकिस्‍तान का चौथा विकेट गिरा उनका स्‍कोर 286 रन था। ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्‍तान की टीम मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना लेगी

Powered By 

मैच के तीसरे दिन स्पिनर यासिर शाह का बेहद अजीबो-गरीब तरीके से रनआउट होना चर्चा का विषय बना रहा। दूसरे रन के लिए भागने के दौरान उनके एक पैर का जूता निकल गया और वो रन पूरा नहीं कर पाए। अपने छोर पर पहुंचने के लिए उन्‍होंने डाइव भी लगाई, लेकिन इसके बावजूद भी वो समय रहते दूसरा रन पूरा नहीं कर सके। अंपायर ने उन्‍हें आउट करार दिया। सोशल मीडिया पर फैन्‍स यासिर शाह के रनआउट का वीडियो खूब ट्रोल कर रहे हैं।


सात विकेट गिरने के बाद यासिर शाह मैदान पर बल्‍लेबाजी के लिए आए थे। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्‍तान सरफराज अहमद मौजूद थे। 133वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज ने मिड विकेट और स्‍क्‍वेयर लेग के बीच में शॉट लगाया। वहां खिलाड़ी नहीं था। ऐसे में दो रन भाग कर आसानी से लिए जा सकते थे। टेलेंटर्स के साथ बल्‍लेबाजी कर रहे सरफराज ने दो रन की कॉल की, लेकिन एक पैर का जूता निकलने के कारण यासिर शाह अपने छोर पर नहीं पहुंच सके।