टीम के बेहतर योगदान देने के लिए बल्लेबाजी करने काम करना चाहते हैं रबाडा
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा निचले क्रम में योगदान देने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर काम करना चाहते हैं। रबाडा ने गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ये बात कही।
मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम और रासी वान डेर डूसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को 200 के आंकड़े के करीब पहुंचाया।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रबाडा ने कहा, “मैं केवल कोशिश कर देखना चाहता हूं कि मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं। और इसके लिए मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खासकर कि टेस्ट क्रिकेट में, निचले क्रम में रन बेहद अहम होते हैं। अगर मुझे टीम को किसी स्थिति से बाहर निकालने का मौका मिलेगा तो मैं दोनों हाथों से इसका फायदा उठाऊंगा। शायद मुझे अपनी बल्लेबाजी पर थोड़ा और काम करना पड़ सकता है।”
कराची टेस्ट: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया साउथ अफ्रीका, 29 रन की बढ़त लेने तक 4 विकेट गंवाए
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रबाडा ने मारक्रम की 74 रनों की पारी पर भी बात की। उन्होंने कहा, “आज उसकी पारी बेहद अहम थी। रासी के साथ उसकी साझेदारी ने टीम को वापसी करने में मदद की और हमें मौका दिया। वो बेहतर शानदार खिलाड़ी है। उसने खुद को स्थिति में ढाला और वो टीम के वाकई में योगदान करना चाहता है। मारक्रम भी हमारी तरह बतौर क्रिकेटर कई चुनौतियों से गुजरा है।”
कराची टेस्ट के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। रबाडा इस सूची में पूर्व दिग्गजों डेल स्टेन और एलेन डोनाल्ड से पीछे हैं।
इस उपलब्धि पर रबाडा ने कहा, “इतने बड़े नामों के बीच शामिल हो बड़ा कीर्तिमान है। जब आप शुरूआत करते हैं तो आप कभी नहीं सोचते हैं कि आप ऐसी किसी सूची का हिस्सा होंगे। आप केवल और केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।”
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने कहा, “मेरा मानना है कि ये कड़ी मेहनत और अपनी कला पर समय बिताने का नतीजा है, ये आसान नहीं है। ये घंटों तक लगातार मेहनत और ये देखने का नतीजा है कि आप आखिर कितना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”