Pakistan vs South Africa: शाबाश, शादाब... बल्ले से धमाका, गेंद से कमाल- साउथ अफ्रीका कर दिया बुरा हाल!

शादाब खान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो पाकिस्तान की पारी को सही रफ्तार नहीं मिली थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर पाकिस्तानी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

By Bharat Malhotra Last Published on - November 3, 2022 5:20 PM IST

सिडनी: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने गुरुवार को कमाल कर दिया. पाकिस्तानी टीम के इस खिलाड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. वह पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए. गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड शोएब मलिक के साथ है. मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2020 टी20 वर्ल्ड कप में शारजाह में वह हाफ सेंचुरी बनाई.

Powered By 

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने सुपर 12 के इस मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर धमाकेदार बैटिंग की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शादाब ने 22 गेंद पर 52 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस टूर्नमेंट में एक बार फिर बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए.

शादाब ने मिडल-ऑर्डर में जमकर बल्लेबाजी की. उन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर 5.5 ओवर में 82 रन की साझेदारी की. इफ्तिखार ने भी 35 गेंद पर 51 रन बनाए.

इसके बाद शादाब ने गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को विकेट के पीछे कैच करवाया. बावुमा ने 19 गेंद पर 36 रन बनाए. वह बहुत वक्त बाद रंग में आते नजर आ रहे थे. इसी ओवर में उन्होंने एडम मार्करम को 20 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.