गेंदबाजी कोच वकार यूनुस पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लेने जा रहे हैं ब्रेक, PSL से पहले करेंगे वापसी
अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है.
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए विदेशी दौरे के बीच से ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया है जिससे टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
वकार के टी20 और टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले जिंबाब्वे के हरारे से सिडनी जाने का कार्यक्रम है और वह जून में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के दौरान पाकिस्तान लौटेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र ने बताया कि वकार ने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया है क्योंकि परिवार के साथ जुड़ने से पहले उन्हें होटल में 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरना होगा और उनकी पत्नी की सर्जरी 13-14 मई के आसपास होनी है।
IPL 2021- Delhi Capitals vs Mumbai Indians: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, आज दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में किए हैं बदलाव
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान के कुछ करीबी सूत्रों ने हालांकि कहा कि वकार थकान महसूस कर रहे थे और अपने परिवार की कमी महसूस कर रहे थे क्योंकि वह पिछले 10 महीने से उनसे दूर हैं।
सूत्र ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि वकार का परिवार सिडनी में है इसलिए वह उनके साथ समय नहीं बिता पा रहा। राष्ट्रीय टीम के अन्य अधिकारियों और खिलाड़ियों के साथ भी श्रृंखला के बाद स्वदेश लौटने पर ऐसा ही होता है।’’
बढ़ते Covid-19 के मामलों के बीच Virat Kohli ने फैन्स के लिए जारी किया VIDEO संदेश
उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में दूसरे टेस्ट से पहले भी वकार ने छुट्टी ली थी जिससे कि अपने परिवार के साथ समय बिता सके। उन्होंने परिवार को लाहौर भी बुलाया था लेकिन दुर्भाग्य से कोविड-19 की स्थिति के कारण चीजें योजना के अनुसार नहीं हो पाईं।’’
सूत्र ने साथ ही कहा कि वकार अपने मार्गदर्शन में कुछ गेंदबाजों की प्रतिक्रिया से संतुष्ट भी नहीं है।
सूत्र ने कहा, ‘‘उसकी मौजूदा मानसिक स्थिति को देखते हुए अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व टी20 के बाद उनके पद छोड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।’’