KKR vs SRH: हार की हैट्रिक से टूट गए पैट कमिंस, कहा अगर हम हकीकत...

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने फील्डिंग और बल्लेबाजी पर चर्चा की.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 4, 2025 8:07 AM IST

कोलकाता: KKR BEAT SRH सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2025 की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम के हौसले बुलंद थे. लेकिन उसके बाद पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उसे 80 रन के बड़े अंतर से हराया. हैदराबाद, जो अपनी मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, बुरी तरह असफल रही. 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 120 पर सिमट गई. और मैच के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग को भी हार का जिम्मेदार ठहराया.

क्या कहा निराश कमिंस ने…

कमिंस ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘यह हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था. कोलकाता की पारी के बाद हमने सोचा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. विकेट काफी अच्छा था. हमने फील्डिंग में काफी रन दिए और फिर बल्ले से भी हम कुछ खास नहीं कर पाए.’ सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी हार थी और कप्तान भी इस बात से वाकिफ हैं कि यह आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम अगर वास्तविकता की बात करें तो हम लगातार तीन मैच हारे हैं. अभी दो सप्ताह भी नहीं बीते कि हमने 280 का स्कोर बनाया था.’

Powered By 

नहीं चल रही है हैदराबाद की बल्लेबाजी

सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे धुआंधार बल्लेबाज टॉप पर हैं. मिडल-ऑर्डर में हेनरिच क्लासेन जैसा धमाकेदार खिलाड़ी है. लेकिन टीम इससे फायदा नहीं उठा पा रही है. पैट कमिंस ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज सबसे अच्छा तब खेलते हैं जब वे गेंदबाजी पर आक्रमण करते हैं. लेकिन आपको सोचना होगा कि क्या कोई दूसरा विकल्प भी आजमाया जा सकता है.’

फील्डिंग से खफा, गेंदबाजी से संतुष्ट

सनराइजर्स की फील्डिंग बहुत खराब रही. टीम ने कई अतिरिक्त रन दिए जिसका खमियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. कमिंस ने कहा, ‘शायद मैं अपनी टीम की फील्डिंग से ज्यादा निराश हूं. हमने कुछ कैच छोड़े और कुछ मिसफील्डिंग की. हमें इसे करना होगा.’ अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कमिंस ने कहा कि गेंदबाजी इतनी बुरी नहीं थी. कोलकाता ने पारी के अंत में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.

हैदराबाद की टीम ने लेग ब्रेक गेंदबाजी जीशान अंसारी से सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करवाई. इस पर कमिंस ने कहा, ‘हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमें नहीं लग रहा था कि गेंद इतना स्पिन होगी. तेज गेंदबाजों के कटर्स पिच पर ग्रिप हो रहे थे और इसी पर आगे बढ़ते रहे.’

सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद पर खेला जाएगा.