PBKS vs RCB: अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बेंगलुरु को दिए झटके पर झटके, सारी गलतियां करवा लीं माफ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल फाइनल 2025 में 9 विकेट पर 190 का स्कोर बनाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेंगलुरु को रफ्तार नहीं पकड़ने दी. हालांकि लियान लिविंगस्टन ने 15…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 3, 2025 10:27 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल फाइनल 2025 में 9 विकेट पर 190 का स्कोर बनाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेंगलुरु को रफ्तार नहीं पकड़ने दी. हालांकि लियान लिविंगस्टन ने 15 गेंद पर 25 और जितेश शर्मा ने 10 गेंद पर 24 रन बनाकर स्कोर को रफ्तार दी.

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने तीन ओवरों में 37 रन दे दिए थे. वह रंग में नहीं दिख रहे थे. ऐसे में जब अय्यर ने जब आखिरी ओवर अर्शदीप को दिया तो लगा कि वह चूक कर गए हैं. 19 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 187 रन बना लिए थे. लेकिन अर्शदीप ने कमाल का आखिरी ओवर फेंका.

Powered By 

बाएं हाथ के इस पेसर के ओवर की पहली गेंद पर एक रन बना. लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने रोमारियो शेपर्ड का विकेट लिया. अर्शदीप ने कमाल की यॉर्कर फेंकी और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और LBW हो गए. उन्होंने DRS लिया लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला आने से पहले वह मैदान से बाहर चले गए.

ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन बना. और चौथी गेंद पर अर्शदीप ने क्रुणाल पंड्या को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को प्रियांश आर्या के हाथों लपकवाया.

इस ओवर ने बेंगलुरु की टीम को 200 के स्कोर तक नहीं जाने दिया. अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट लिए.