PBKS vs MI: दूसरे क्वॉलिफायर में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, मौसम के खेल पर रहेगी नजर
‘हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं’… पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वॉलिफायर में हार के बाद यह बयान दिया था. और अब अगर पंजाब को युद्ध में बने रहना है तो आज दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराना ही होगा. पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लीग…
‘हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं’… पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वॉलिफायर में हार के बाद यह बयान दिया था. और अब अगर पंजाब को युद्ध में बने रहना है तो आज दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराना ही होगा. पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लीग स्टेज पर चोटी पर रही थी. लेकिन बेंगलुरु ने पहले क्वॉलिफायर में उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
इस हार ने पंजाब के कप्तान और टीम के हौसले और प्लानिंग को करारा नुकसान पहुंचाया. लेकिन जैसाकि आईपीएल में होता है- पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को एक अतिरिक्त मौका मिलता है. और पंजाब को भी यह मौका मिला. इसी मौके को आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भुनाना चाहेगी पंजाब किंग्स. जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत सीजन में अच्छी नहीं रही थी. टीम ने पहले पांच में से सिर्फ एक मैच जीता था. लेकिन अकसर पंजाब किंग्स के साथ ऐसा ही होता है. उसने जीत हासिल की लय हासिल की. और अंतिम चार में जगह बनाई. मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की टीम को हराया. गुजरात की टीम ने उसे चुनौती दी लेकिन आखिर में बड़े मैच खेलने का मुंबई का अनुभव उसके काम आया. और उसने दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाई.
रविवार को आज होने वाला यह मैच लाल मिट्टी की पिच पर होने की संभावना है. इसी पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ था. अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 42 आईपीएल मैच खेले गे हैं. इसमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21-21 मैच जीते हैं. इस मैदान पर हुए सात मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह मैच जीते हैं. यानी लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर इस सीजन में आसान नहीं रहा है. इस लिहाज से देखें तो टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का प्लान कर सकता है.
हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच हुए हैं. और इसमें से मुंबई ने 17 और पंजाब ने 16 मैच जीते हैं. दूसरे क्वॉलिफायर से पहले पंजाब किंग्स की टीम की प्रैक्टिस सेशन के दौरान हल्की बरसात हुई थी. हालांकि आज बारिश की संभावना कम जताई जा रही है.