PCB ने सुना दिया जेसन गिलेस्पी पर फैसला, कोच के मुद्दे पर खबरों पर क्या कहा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच को लेकर चल रहीं अटकलों पर अपना फैसला सुना दिया है. बोर्ड ने उन खबरों पर क्या कहा जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि आकिब जावेद को टीम का नया कोच बनाया जा सकता है.
पााकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि जेसन गिलेस्पी को टीम के मुख्य कोच के पद से हटाया जा रहा है. पीसीबी ने साफ किया है कि दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गिलेस्पी ही पाकिस्तानी पुरुष टीम के कोच बने रहेंगे.
रविवार, 17 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी इस खबर को कड़े अंदाज में खारिज करता है. जैसाकि पहले घोषणा की गई थी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जेसन गिलेस्पी ही पाकिस्तानी टीम के कोच बने रहेंगे.’
इससे पहले खबरें आ रही थीं कि पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को तीनों फॉर्मेट में गिलेस्पी की जगह पाकिस्तानी टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि जावेद इस भूमिका को निभाने को लेकर थोड़ा झिझक रहे थे. लेकिन पीसीबी के मुखिया मोहसिन नकवी ने उन्हें इसके लिए राजी किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि नया कोच पाकिस्तानी टीम के साथ जिम्बाब्वे में जुड़ेगा. खबर में कहा गया, ‘सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद टीम सीधा जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी. वहीं पर नया कोच टीम के साथ जुड़ेगा.’
यह भी खबर थी कि गिलेस्पी ने पीसीबी के सीमित ओवरों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फुल टाइम कोच बनने के ऑफर को ठुकरा दिया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर को गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद वनडे और टी20 का अंतरिम कोच बनाया गया था.
गिलेस्पी अप्रैल में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच बने थे. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहले टेस्ट में हार के बाद भी उसने सीरीज के बाकी दो मैच जीते.
पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हराया है. लेकिन वह तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा.