पीसीबी ने अहमद शहजाद का बैन छह हफ्ते और बढ़ाया

नियमों का उल्लंघन करने के बाद शहजाद पर लगा एक साल का बैन छह हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 2, 2018 5:23 PM IST

डोपिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नियम तोड़ने के चलते शहजाद का बैन छह हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। शहजाद 22 दिसंबर तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।

क्यों बढ़ा बैन
15 अक्टूबर को शहजाद ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। जिससे ये पता चला है कि उन्होंने मुस्लिम जिमखाना क्लब के लिए सात मैच खेले हैं। बोर्ड के नियम के मुताबिक बैन की अबधि के दौरान शहजाद किसी भी अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू मैच में नहीं खेल सकते थे। इस घटना के बाद बोर्ड ने शहजाद को कारण बताओ नोटिस भेजा। जवाब में किए ई-मेल में इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें नियमों की पूरी जानकारी नहीं थी और वो जानबूझकर कभी भी इस तरह का उल्लंघन नहीं करते। उन्होंने अपनी गलती के लिए बोर्ड से माफी मांगी।

Powered By 

पीसीबी ने शहजाद के “तुरंत गलती मान लेने” और “ईमानदारी के साथ माफी मांगने” के चलते शहजाद पर केवल छह और हफ्तों का बैन लगाया।