×

डोप टेस्ट में फेल हुए अहमद शहजाद को मिली बड़ी सजा

पीसीबी ने शहजाद को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 12, 2018 5:22 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज अहमद शहजाद को अप्रैल-मई में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहने की वजह से आज अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहजाद को ये बताने के लिए 18 जुलाई तक का समय दिया गया है कि वो 27 जुलाई तक बी नमूने की जांच करान चाहते हैं या नहीं।

बोर्ड ने कहा, ‘‘पीसीबी ने जांच का नतीजा आने पर शहजाद को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।’’ मई में फैसलाबाद में पाकिस्तान कप के दौरान लिए गए यूरिन सैंपल में शहजाद के नमूने में गांजे के अंश पाए गए थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/why-bcci-should-not-be-brought-under-the-rti-act-cic-725906″][/link-to-post]

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से पुराना नाता रहा है और ये 26 वर्षीय शहजाद के करियर के लिए करारा झटका है। शहजाद को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गये थे और उन्होंने पिछले साल अक्तूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वह पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले थे जिसमें उन्होंने 14 और 24 रन बनाये थे लेकिन जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में नहीं खेले थे।

TRENDING NOW

पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डोपिंग में नाकाम रहने का पुराना इतिहास है। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को 2006 में प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था। बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन को 2015 में जबकि हाल में दो अन्य स्पिनरों यासिर शाह और अब्दुर रहमान को भी डोपिंग का दोषी पाया गया था