पाकिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों पर लगेगा आजीवन प्रतिबंध?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शरजील खान और खालिद लतीफ पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दोनों खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप है। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा है कि बोर्ड भ्रष्टाचार और फिक्सिंग के मामलों में कोई समझौता नहीं करेगा और किसी के भी दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेगा। रिजवी ने कहा, “निश्चित तौर पर, हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करके उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ हमने पर्याप्त सबूत दिए हैं।” ये भी पढ़ें: इंडिया ए ने अफगानिस्तान ए को 113 रनों से हराया, मनीष पांडे-ऋषभ पंत चमके
माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों पर फैसला अगस्त तक आ सकता है। कोर्ट लतीफ की तरफ से दायर 4 याचिकाओं को ठुकरा चुका है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर लतीफ के वकील 9 अगस्त तक आखिरी रिपोर्ट पेश नहीं करते तो हम मौजूदा तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करेंग। इसके अलावा पीसीबी ने और सबूत मिलने तक ब्रिटिश नेशनल कोर्ट से शरजील पर चल रही जांच को रोकने की अपील की है। आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन के दौरान दोनों खिलाड़ी फिक्सिंग मामले में शामिल पाए गए थे।
फिक्सिंग में शामिल पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को दुबई से वापस पाकिस्तान भेज दिया। दोनों खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार गतिविधि में शामिल होने के कारण निलंबित भी कर दिया था। माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ी सटोरियों के संपर्क में थे। इस मामले में बोर्ड ने 4 और खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मुहम्मद इरफान, मुहम्मद नवाज, शाजैब हसन और नासिर जमशेद। मुहम्मद आमिर 12 महीनों का निलंबन झेल रहे हैं। तो वहीं मुहम्मद नवाज 2 महीने का प्रतिबंध झेल चुके हैं।