×

इंडिया ए ने अफगानिस्तान ए को 113 रनों से हराया, मनीष पांडे-ऋषभ पंत चमके

मनीष पांडे ने नाबाद 86 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - August 2, 2017 9:40 AM IST

 मनीष पांडे © Getty Images
मनीष पांडे © Getty Images

ट्राई सीरीज में इंडिया ए धमाल मचा रही है। मंगलवार को अफगानिस्तान ए को 113 रनों से हराते हुए इंडिया ए ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि, टीम इंडिया फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के पहले उन्हीं के खिलाफ एक ग्रुप मैच खेलेगी। इंडिया ए द्वारा दिए गए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 50 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई और मैच 113 रनों से हार गई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और ओपनर करुण नायर 9 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (44) और ऋषभ पंत (60) ने 70 रन जोड़े। एक समय जब लग रहा था कि ये दोनों एक बड़ी साझेदारी को अंजाम देंगे तभी अय्यर आउट हो गए। इसके 6 ओवरों के बाद पंत भी आउट हो गए। इस तरह से टीम इंडिया के 28 ओवरों में 150 रनों पर 3 विकेट गिर गए थे। इस विपरीत परिस्थिति में मनीष पांडे ने दीपक हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसी बीच हुड्डा 32 रन बनाकर आउट हो गए।

हुड्डा जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 41.2 ओवरों में 228/4 था। अब जरूरत थी पावर हिटिंग की। फिर क्या था, पांडे और क्रुणाल पांड्या ने विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। इस दौरान पांड्या कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए। क्रुणाल ने 27 गेंदों में 48 रन ठोंके। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। पांड्या 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। आखिरी ओवरों में विजय शंकर ने धमाकेदार पारी खेली और 8 गेंदों में 18 रन 2 छक्कों की मदद से बनाए। मनीष पांडे अंत तक 87 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 322 रनों का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की ओर से शराफुद्दीन अशरफ ने 2, मोहम्मद इब्राहिम, नवाज खान और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिए।  [ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी-युवराज सिंह के अगला विश्व कप खेलने पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान]

TRENDING NOW

जवाब में अफगानिस्तान टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी और 113 रनों से मैच हार गई। उनकी तरफ से नजीबउल्लाह जादरान ने ही 78 गेंदों में 64 रन बनाए। उनके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज 20-22 रन बनाकर ही आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3, सिद्धार्थ कौल और विजय शंकर ने 2-2 और बासिल थंपी, अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके। टीम इंडिया ने अभी तक अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं वह प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों मैच जीतकर पहले नंबर पर हैं। अफगानिस्तान अपने तीनों मैच हारकर तीसरे नंबर पर हैं।