×

वीडियो: पीसीबी के चेयरमेन विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच देना भूले!

विराट कोहली ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 28, 2016, 05:40 PM (IST)
Edited: Feb 28, 2016, 05:49 PM (IST)

विराट कोहली  © AFP
विराट कोहली © AFP

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के वाइस कैप्टन विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 4 ओवरों का एक बेहतरीन स्पैल फेंका जिसने भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। सिर्फ कोहली ही एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने आमिर को संभलकर खेला और उनके एक ओवर में दो चौके भी लगाए। आमिर ने अपने पहले ओवर में दो विकेट लेते हुए लो स्कोरिंग मैच में एक समय ट्विस्ट ला दिया था, लेकिन कोहली ने इस दौरान संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को जीत की ओर अग्रसित किया। भारत बनाम पाकिस्तान फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए बुलाया गया और जब कोहली अपना अवॉर्ड लेने पीसीबी चेयरमेन शहरयार खान के पास पहुंचे तो वे कोहली की प्रशंसा करने लगे। शहरयार कोहली की प्रशंसा करने में इतने खो गए कि वह उन्हें ट्रॉफी देना ही भूल गए। बाद में कोहली ने उन्हें याद दिलवाया और उन्होंने कोहली को ट्रॉफी दे दी। इसके बाद कोहली अन्य लोगों से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ गए। इसके पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए। पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 4 रनों के कुल योग पर गिरा दिया। ये भी पढ़ें: भारत से बंटवारे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी इनसाइड स्टोरी

इसके बाद पाकिस्तान के विकेट निश्चित अंतराल में गिरते रहे। पाकिस्तान की ओर से सरफराज खान ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं खुर्रम मंजूर ने 10 रन बनाए। यही दो पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए और बाकी 9 पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े से महरूम रहे। भारतीय टीम की ओर से अमूमन हर गेंदबाज ने बढ़िया गेंदबाजी की और साथ ही दो रन आउट भी लाजवाब रहे जिनमें दो पाकिस्तानी बल्लेबाज मंजूर और अफरीदी आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 8 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके। बुमराह, नेहरा, युवराज को एक-एक विकेट मिला।

VIDEO: MUST WATCH | PCB Chairman unwilling to give Virat Kohli his M.O.T.M trophy. Funny indeed.

Posted by cricout.com on Saturday, February 27, 2016

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की भी राह कतई आसान नहीं रही। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ओवर में दोनों भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को आउट करते हुए मैच में ट्विस्ट ला दिया। लेकिन इससे बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और युवराज सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसित किया। मैच के अंतिम क्षणों में समी ने कमाल दिखाने की कोशिश की जब उन्होंने कोहली और हार्दिक पांड्या को अपने एक ही ओवर में पवेलियन लौटा दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कप्तान धोनी ने अंत में आते हुए चौका लगाकर भारतीय टीम को विजय श्री दिलवाई। यह भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 5वीं जीत है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमेर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद समी ने दो विकेट लिए।