'IPL में नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मिलेगी मदद'
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से करेंगी।
उप कप्तान रासी वान डर डुसेन ने बुधवार को कहा कि रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन दिखाने के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम आईपीएल के नियमित खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर पर काफी निर्भर होगी।
पढ़ें:- आतंकी हमले के अलर्ट के बाद खटाई में पड़ सकता है पाक दौरा, SLC ने कहा…
फाफ डु प्लेसिस टेस्ट सीरीज के लिये भारत आएंगे। दक्षिण अफ्रीका के 50 ओवर के विश्व कप में लचर अभियान में वान डर डुसेन ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के एक साल से भी कम समय में उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी।
वान डर दुसेन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘क्विंटन और डेविड ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है। हम उनसे परिस्थितियों के बारे में काफी सवाल पूछेंगे और यह भी कि हमें किस तरह के गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा ताकि हम भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तेजी से सामंजस्य बिठा सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां आने के बाद हमने दो कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और दो और ट्रेनिंग सत्र करने हैं। यहां काफी गर्मी और उमस है, बिलकुल डरबन जैसी। निश्चित रूप से यह फायदेमंद है कि हम यहां पहले मैच से एक हफ्ते पहले यहां पहुंचे।’’
पढ़ें: हार्दिक पांड्या बोले- मेरे लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी था, मैंने इस दौरान…
वान डर डसेन को लगता है कि कप्तानी से डी कॉक बेहतर खिलाड़ी ही बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘क्विंटन उन खिलाड़ियों में से एक है जो उदाहरण पेश करते हैं। वह ज्यादा बातें नहीं करते लेकिन जब वह कुछ कहता है तो वह सचमुच काफी महत्वपूर्ण चीजें कहता है। उसने दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी मैच जीते हैं और हर कोई इसके लिये उसका सम्मान करता है। मुझे पूरा भरोसा है कि कप्तानी से वह और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’