×

आतंकी हमले के अलर्ट के बाद खटाई में पड़ सकता है पाक दौरा, SLC ने कहा...

श्रीलंका को पाकिस्‍तान दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 11, 2019 11:29 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि उसे चेतावनी मिली है कि उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है।

पढ़ें:- अंतिम टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने भी की टीम की घोषणा, मिशेल मार्श की वापसी

बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें ‘स्थिति का पुन: आकलन’ करने की सलाह दी है क्योंकि सीमित ओवरों के छह मैचों के दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के खिलाफ संभावित आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है।

क्रिकेट बोर्ड ने दौरा रद्द नहीं किया है लेकिन कहा कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा।

श्रीलंका की क्रिकेट टीम मार्च 2009 में भी पाकिस्तान के लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गई थी। आतंकियों ने श्रीलंका की टीम बस पर गोलियां बरसाई थी जिसमें टीम के छह खिलाड़ी घायल हो गए थे जबकि छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे।

पढ़ें:- IND vs SA: धर्मशाला में तेज बारिश, पहले टी20 मुकाबले पर बारिश का साया

TRENDING NOW

दस सीनियर खिलाड़ी पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हट गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 27 सितंबर को शुरू हो रही तीन टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा करने के कुछ देर बाद यह बयान जारी किया है।