×

चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 04, 2025, 09:33 PM (IST)
Edited: Jun 04, 2025, 09:33 PM (IST)

PM Modi on Bengaluru Stampede: आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भगदड़ हो गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं बेंगलुरु भगदड़ हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.”

11 लोगों की भगदड़ में गई जान

उधर बेंगलुरु में हुए भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जताया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं. सीएम सिद्धारमैया ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज भी मुहैया कराएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. यह बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कांग्रेस पार्टी बेंगलुरु के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है और कर्नाटक सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत, चिकित्सा सहायता प्रदान करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को ऐसी घटनाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की तुरंत समीक्षा करनी चाहिए और उसे मजबूत करना चाहिए, ताकि ऐसी त्रासदी की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. जीत की खुशी कभी भी जान की कीमत पर नहीं आनी चाहिए.”

राहुल गांधी ने भी व्यक्त किया दुख

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ दिल दहला देने वाली है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस दुख की घड़ी में, मैं बेंगलुरु के लोगों के साथ खड़ा हूं. कर्नाटक सरकार को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत प्रदान करनी चाहिए.”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे लिखा, ”यह त्रासदी एक दर्दनाक याद दिलाती है: कोई भी जश्न इंसान की जान से ज्यादा कीमती नहीं है. सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए हर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जानी चाहिए और उसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए-जीवन हमेशा पहले आना चाहिए.”