×

क्विंटन डी कॉक को मिली टीम की कमान, इंग्‍लिश काउंटी से तोड़ा करार

फाफ डु प्‍लेसिस के चोटिल होने के बाद क्विंटन डी कॉक टीम की कमान संभाल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: Aug 08, 2018, 06:26 PM (IST)
Edited: Aug 08, 2018, 06:34 PM (IST)

श्रीलंका की सरजमीं पर मौजूद साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्‍त पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। साउथ अफ्रीका सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरे वनडे मे कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के चोटिल होने के बाद बाकी बचे दो वनडे में क्विंटन डी कॉक को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। दोनों टीमों के बीच टी-20 मैच में जेपी डुमिनी टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्‍ट सीरीज को मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से जीत लिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-cricket-team-should-make-two-changes-for-the-lords-test-mohinder-amarnath-733464″][/link-to-post]

नॉटिंघमशायर के साथ काउंटी खेलने के लिए किया था करार

क्विंटन डी कॉक ने इंग्लिश काउंटी टीम नॉटिंघमशायर के साथ मौजूदा सीजन में चार मैच खेलने का करार किया था। नॉटिंघमशायर की तरफ से बताया गया है क्विंटन डी कॉक ने ये करार अब तोड़ दिया है। बताया गया कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान डी कॉक के सीधे हाथ की सबसे छोटी उंगली पर चोट लगी थी। उन्‍हें एक बार फिर इस उंगली में दर्द उठने लगा है।

टीम मैनेजमेंट की सलाह पर लिया फैसला

टीम मैनेजमेंट क्विंटन डी कॉक को ये सलाह दी है कि वो काउंटी क्रिकेट खेलने न जाएं। वो इस दौरान आराम करें ताकि आगे आने वाले दिनों में व्‍यस्‍त शिड्यूल के दौरान वो टीम का हिस्‍सा बन सके।

TRENDING NOW

नॉटिंघमशायर की तरफ से क्विंटन डी कॉक के खेलने से मना करने के बाद कहा गया, “डी कॉक जैसे खिलाड़ी के खेलने से मना करने से हम काफी निराश हैं। वो काफी होनहार खिलाड़ी है, लेकिन वो क्रिकेट साउथ अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध के अंदर आने वाले खिलाड़ी हैं। इस तरह की प्रोफाइल वाले खिलाड़ी का काउंटी खेलने से पीछे हटने का खतरा हमेशा ही बना रहता है।”