×

राजस्थान के छक्के छुड़ाने के बाद डि कॉक ने बताया किस बात का हुआ सबसे ज्यादा फायदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना जीत का खाता खोल लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है. कोलकाता के लिए इस मैच में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 27, 2025, 07:20 AM (IST)
Edited: Mar 27, 2025, 07:20 AM (IST)

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा.

डिकॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर केकेआर को 17.3 ओवर में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच डिकॉक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की. एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके हिसाब से तालमेल बैठा सका.’

IPL FULL COVERAGE | IPL 2025 POINTS TABLE | IPL SCHEDULE

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की.’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘यह बड़े स्कोर के लिए परफेक्ट विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी. यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.’

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डिकॉक के साथ जीत का श्रेय टीम के स्पिनरों को दिया.

उन्होंने कहा, ‘हमने बीच के ओवरों में दो स्पिनरों को गेंदबाजी कराई. सुनील नारायण की जगह मोईन अली खेले और उन्होंने अच्‍छा किया.’

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. स्पिनर्स के लिए मददगार विकेट का कोलकाता के गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया. वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने न सिर्फ रनों पर लगाम लगाई बल्कि दो-दो कामयाबियां भी हासिल कीं. कोलकाता ने राजस्थान को 151 के स्कोर तक ही पहुंचने दिया. और इसके बाद सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.