Rahul Dravid: वेस्टइंडीज दौरे ने हमें सिखाया... हार के बाद गुरु द्रविड़ को समझ आई यह बात
राहुल द्रविड़ टीम के प्रदर्शन से तो संतुष्ट दिखे लेकिन उन्होंने माना कि बल्लेबाजों का प्रदर्शन थोड़ा निराश करने वाला रहा.
लॉडरहिल: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs West Indies 2023) में हार का जिम्मेदार बल्लेबाजी को ठहराया. द्रविड़ ने कहा कि पूरी सीरीज में टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. और इसी वजह से भारत को सीरीज में 2-3 से हार मिली. द्रविड़ ने हालांकि टीम का बचाव करते हुए कहा कि यह एक युवा टीम है तो ऐसा होता है.
रविवार को लॉडरहिल में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने पहले दो मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. लेकिन रविवार को निर्णायक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा.
स्कोर काफी नहीं था…
सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज में हमने बराबरी कर ली. और आज हम जीतने के मकसद से आए थे लेकिन ऐसा नहीं पाए. हम इससे निराश हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतर खेल दिखाया. इसके लिए हम उन्हें बधाई दी.’ भारत की टीम ने 165 का रन स्कोर बनाया. द्रविड़ ने कहा कि यह स्कोर पर्याप्त नहीं था. और इस स्कोर को वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल कर लिया.
युवा खिलाड़ियों को किया प्रभावित
द्रविड़ ने कहा कि हम युवाओं को मौका देना चाहते थे. कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया. उन खिलाड़ियों को हम भविष्य के तौर पर देख रहे हैं.

टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा, ‘हमने इस सीरीज में कई गलतियां की हैं. कुछ जगह पर हमें सुधार की गुंजाइश है. हमने उनकी पहचान की है. लेकिन यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने मौकों का फायदा उठाया. दोनों खिलाड़ियों ने यह दिखाया कि वह जिस अंदाज में आईपीएल में जिस अंदाज में अपनी भूमिका निभा रहे थे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन जिम्मेदारियों का फायदा उठाया.’ द्रविड़ यहां तिलक वर्मा से भी खासे प्रभावित थे, जिन्होंने कुछ मौकों पर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभाया था.
तिलक वर्मा ने किया प्रभावित
उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा ने भी काफी प्रभावित किया. द्रविड़ ने कहा कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो मिडल-ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके साथ ही मुकेश कुमार ने भी अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में प्रभावी खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अब आयरलैंड जाएंगे यह दौरा उनके लिए खास होगा.