'हर बार राहुल तेवतिया और डेविड मिलर बचाने नहीं आएंगे', गुजरात टाइटंस की फिक्र में बोले चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि गुजरात की गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजी कमजोर पक्ष नजर आता है। चोपड़ा का मानना है कि ऐसा लगता है कि राहुल तेवतिया और डेविड मिलर पर उनकी निर्भरता काफी अधिक है।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को लेकर फिक्रमंद हैं। उनके सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल तो अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन मिडल-ऑर्डर के प्रदर्शन में लगातार निरंतरता का अभाव दिखाई दिया है। 44 वर्षीय चोपड़ा का मानना है कि यह गुजरात के लिए चिंता की बात है।
डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी गुजरात के लिए बहुत अच्छा खेल दिखाया है। दोनों ने कई बार गुजरात टाइटंस को मुश्किल से निकाला। चोपड़ा ने जोर देकर कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से साबित होता है कि इन दोनों पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहा जा सकता है।
अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने गुजरात की गेंदबाजी की तारीफ की लेकिन टीम की बल्लेबाजी को लेकर उनके कुछ सवाल हैं।
मंगलवार (10 मई) को गुजरात और लखनऊ के बीच होने वाले मैच का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘गुजरात ने अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी एक समस्या है। जब भी गिल रन बनाते हैं तो उनकी बैटिंग अच्छी नजर आती है। लेकिन अब साहा टीम की बल्लेबाजी में नजर आ रहीं दरारों को भरने में लगे हैं।’
चोपड़ा ने कहा, ‘हार्दिक की बल्लेबाजी फॉर्म में हालिया वक्त में गिरावट देखी गई है। अगर वह पिछले मैच में रन आउट नहीं होते तो उन्हें वह मुकाबला जीतना चाहिए था। मिलर और तेवतिया हर बार आपको जीत नहीं दिलवा पाएंगे।’
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की उम्मीद ज्यादा
टूर्नमेंट में लखनऊ और गुजरात, दो ऐसी टीमें हैं, जिनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आता है। लखनऊ ने खास तौर पर कुछ कम स्कोर का बचाव किया है। वहीं गुजरात की गेंदबाजी में भी काफी दम नजर आता है। और शायद यही वजह है कि चोपड़ा मानते हैं कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे फायदा होगा।
चोपड़ा ने कहा, ‘इस मैच में गेंदबाजों का जोर दिखाई देगा। दोनों ही टीमों का गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है। एक ओर मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, जोसफ अलजारी और प्रदीप सांगवान और राशिद खान हैं तो दूसरी ओर मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉसनियस और क्रुणाल पंड्या हैं।’
चोपड़ा ने कहा, ‘जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसके जीतने की उम्मीदें अधिक हैं चूंकि दोनों टीमों के पास गेंदबाजी अच्छी है। और वे बल्लेबाजों को आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं करने देंगे।’