×

DC vs RR: हार के बाद सैमसन ने सुनाई खरी-खरी... इस खिलाड़ी की कर गए तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया. इसके बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन जो रिटायर्ड हर्ड होकर बाहर हो गए थे, ने कहा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 17, 2025, 08:13 AM (IST)
Edited: Apr 17, 2025, 08:13 AM (IST)

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के खिलाफ बुधवार को खेले गए करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा. मैच सुपर ओवर (DC vs RR Super Over) तक गया और बाजी मेजबान टीम के हाथों में गई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली ने 5 विकेट पर 188 रन बनाए और इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. सुपर ओवर में मिशेल स्टार्क की करामाती गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी. और फिर दिल्ली ने सुपर ओवर की चौथी गेंद पर मैच खत्म कर दिया. और संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर अपनी टीम को यह मैच गंवाते हुए देख रहे थे.

चोट का पता नहीं कैसी…

मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, ‘मैं ठीक महसूस कर रहा था. मैं बस यहां आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था. हम इसे गुरुवार को देखेंगे और फिर पता चलेगा कि यह कैसा है.’

राजस्थान के सामने 189 रन का लक्ष्य था और सैमसन ने लेग स्पिनर विपराज निगम की गेंद को कट करना चाहा. लेकिन वह इस शॉट को मिस कर गए. इसके फौरन बाद उन्होंने अपने शरीर के दाएं हिस्से को पकड़ा. उन्हें पसली के पास दर्द हुआ था. इसके बाद फिजियो ने उनकी जांच की.

अगली गेंद फ्री-हिट थी क्योंकि विपराज निगम ने वह फ्रंट-फुट की नो-बॉल फेंकी थी. सैमसन ने आगे बढ़कर उसे लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला. लेकिन वह इतना ज्यादा दर्द में थे कि वह भाग नहीं पाए. और पिच के एक ओर हो गए. और अपनी पसलियां पकड़ लीं. इसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट हो गए और उनके स्थान रियान पराग क्रीज पर उतरे.

सुपर ओवर में क्या हुआ.

सैमसन उस समय 19 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 61 रन की साझेदारी की. इसके बाद सैमसन मैच में कोई भूमिका नहीं निभा पाए. वह साइड लाइन पर बैठकर अपनी टीम का हौसला ही बढ़ाते रहे. सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल को चुना. राजस्थान की टीम ने सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन बनाए. राजस्थान की टीम सिर्फ 5 ही गेंद खेल सकी.

स्टार्क ने बिगाड़ा राजस्थान का खेल

मैच में एक वक्त पर राजस्थान की टीम जीत की मजबूत दावेदार नजर आ रही थी. उनसे आखिरी तीन ओवर में 31 रन चाहिए थे. उसके हाथ में 8 विकेट ते. लेकिन मिशेल स्टार्क ने मैच पलटा. उन्होंने 18वें ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को आउट किया. राणा ने 51 रन की पारी खेली. और पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 9 रन बचाए और यॉर्कर पर यॉर्कर फेंकी और मैच को सुपर ओवर में ले गए.

सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह स्कोर बेशक हासिल किया जा सकता था. जिस तरह की बैटिंग लाइन-अप हमारे पास है और जिस तरह की शुरुआत हमने पावरप्ले में शुरुआत की थी. मुझे लगता है कि यह बेशक हासिल किया जाने वाला लक्ष्य था. लेकिन मुझे लगता है कि हम सबने देखा कि स्टार्क ने पारी का आखिरी ओवर कितना कमाल का फेंका. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक का कमाल था. तो मैं दिल्ली की इस जीत का श्रेय स्टार्क को दूंगा. उसी ने दिल्ली के लिए यह मैच जीता.’

काम नहीं आया रॉयल्स का प्लान

स्टार्क को सुपर ओवर में फिर ओवर दिया गया और सैमसन ने कहा कि उनके खिलाफ हमारा प्लान बिलकुल साफ था. उन्होंने कहा, ‘हम उनके खिलाफ आक्रामक शॉट खेलना चाहते थे. जितना हो सके तेज बल्ला घुमाया जाए. हमें पता था कि वह पूरे जोर से गेंदबाजी करेंगे. आपको भी उनके खिलाफ आक्रामक होकर ही खेलना होगा.’ हालांकि यह काम नहीं आया और राजस्थान रॉयल्स ने पांच लीगल गेंदों पर दो विकेट खो दिए.

संदीप शर्मा की तारीफ

राजस्थान के लिए सुपर ओवर संदीप शर्मा ने फेंका. लेकिन वह दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पाए. संदीप शर्मा के बारे में सैमसन ने कहा, ‘संदीप पिछले कुछ साल से मेरे लिए सबसे मुश्किल ओवर फेंक रहा है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि उस जैसा कोई खिलाड़ी मेरी टीम में है. जिस तरह जोफ्रा आर्चर ने उनका साथ दिया और हर कोई उनके इर्द-गिर्द गेंदबाजी करता है… लेकिन आखिर में स्टार्क ने मैच हमसे छीन लिया.’

संदीप ने राजस्थान के लिए 20वां ओवर भी फेंका था. इस ओवर में उन्होंने 11 गेंद फेकीं थीं. यह आईपीएल के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे लंबा ओवर था. इस ओवर में कुल 19 रन पड़े. यह भी कहीं-न-कहीं राजस्थान के खिलाफ गया.

TRENDING NOW

राजस्थान की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. उसके चार अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के भी इतने ही अंक हैं. राजस्थान की टीम सीजन के पहले दो मैच हारी और फिर अगले दो मैच जीते. लेकिन उसके बाद टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है.