ब्रैड हॉज होंगे राजकोट टीम के हेड कोच
हॉज टी-20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज इंडियन प्रीमियर लीग की राजकोट फ्रेंचाइजी टीम के मुख्य कोच होंगे। इससे पहले राजकोट टीम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को अपना कोच बनाना चाहती थी। भारतीय टीम के कोच रह चुके कर्स्टन दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रह चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने हालांकि टी-20 के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हॉज के नाम पर अंतिम रूप से विचार किया और उन्हें पूर्णकालिक कोच का दर्जा देते हुए करार की घोषणा की। अभी मास्टर्स चैम्पियंस लीग में खेल रहे हॉज ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम आईपीएल नीलामी के लिए डाल रखा था। ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप समय की बर्बादी है: हैरिस
लेकिन अंतिम रूप से जब आईपीएल द्वारा नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, तब हॉज ने अपन नाम वापस ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी टी-20 खिलाड़ी हॉज इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, कोच्ची टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप का प्रबल दावेदार: ब्रैड हॉज
हॉज टी-20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। अभी वह इस फॉरमेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद दूसरे क्रम पर हैं। सलामी बल्लेबाज हॉज ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने नाबाद 203 रन बनाए।
वहीं 25 वनडे मैच में हॉज ने 575 रन बनाए जिसमें एक शतक व तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। हॉज ने सन 2005 में टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्रदार्पण किया था और 2005 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच भी खेला। इसके साथ ही साथ हॉज दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं।